Breaking News

गोरखनाथ चिकित्सालय 27 जुलाई तक बंद, भर्ती नहीं होंगे मरीज

गोरखनाथ चिकित्सालय के आईसीयू में तैनात दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल को पांच दिन यानी 27 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बुधवार की रात से अस्पताल में मरीजों की भर्ती बंद कर दी गई है। वार्ड को खाली कराकर सैनिटाइज कराया जा रहा है।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कामेश्वर सिंह ने बताया कि अस्पताल के आईसीयू में तैनात दो तकनीशियन बुधवार को संक्रमित मिले थे। इससे पहले वार्ड में भर्ती कुछ मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इससे अस्पताल में संक्रमण फैलने का खतरा है। इसको देखते हुए अस्पताल को अगले पांच दिनों तक बंद करने का फैसला लिया गया। बृहस्पतिवार से अस्पताल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

डायलिसिस, ब्लड बैंक और पैथालॉजी खुलेंगे

इस दौरान अस्पताल में चरणबद्ध तरीके से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। सभी वार्ड और उपकरण सैनिटाइज कराए जा रहे हैं। अस्पताल में तैनात कर्मचारियों की जांच भी कराई जाएगी।

अस्पताल में तीन विभागों को खोला जाएगा। गुर्दा मरीजों की डायलिसिस चलती रहेगी। ब्लड बैंक खुला रहेगा। इसके अलावा अस्पताल में पैथालॉजी का संचालन होगा, ताकि लोगों व कर्मचारियों की कोरोना जांच हो सके। आगामी 28 जुलाई से अस्पताल में ओपीडी व वार्ड का संचालन फिर से शुरू होगा।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

करण भूषण ने अयोध्या हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया, संतो का लिया आशीर्वाद

अयोध्या। सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र कैसरगंज के भाजपा प्रत्याशी करण भूषण अयोध्या पहुंचे। ...