Breaking News

पुलिस टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो तस्कर समेत 494 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

फ़िरोजाबाद। जनपद भर में शराब माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान में आज थाना उत्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। जानकारी के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक अवैध शराब से भरा हुआ ट्रक UP44T8952 बाईपास रोड से होकर रामगढ़ की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर SSI नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना उत्तर पुलिस बल के साथ ककरऊ चौराहा से 100 मी. आगे दौलतपुर की ओर बैरीयर डालकर चेकिंग करने लगे।

कुछ देर बाद एक ट्रक नं. UP44-T8952 आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस द्वारा रोकने पर ट्रक चालक ने जान से मारने की नीयत से पुलिस वालों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया और बैरीयर को टक्कर मारकर तोड़ दिया। लेकिन बैरीयरों पर गाड़ी चढ़ जाने के कारण ट्रक आगे नहीं बढ़ सकी।

पुलिस ने ट्रक सवार मख्खन सिंह पुत्र हरीनारायण निवासी ग्राम नागपुर थाना रतिया जिला फतेहाबाद, हरियाणा व बुट्टा सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी रतिया थाना रतिया, जिला फतेहाबाद, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिए। पूछताछ करने पर ट्रक में लदी हुयी 494 पेटी अंग्रेजी शराब नाजायज व कैटल फीड की फर्जी बिल्टी व ई-वेबिल और कैटल फीड के नकली बोरे बरामद किया है। तस्करों के कब्जे से बरामद अंग्रेजी शराब की बाजारू कीमत करीब 40लाख रुपये बताई जा रही है।

एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया थाना उत्तर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 494 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जिसकी कीमत करीब चालीस लाख रुपये है। दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। इस शराब को पशु चारे के बीच में छिपाकर ले जाया जा रहा था। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...