Breaking News

कुलदीप सेंगर मामले में सीबीआई ने तात्कालीन डीएम व दो आईपीएस को माना दोषी, कार्यवाही की सिफारिश

उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप मामले की जांच कर रही सीबीआई ने तत्कालीन डीएम, दो आईपीएस और एक पीपीएस को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है. सीबीआई ने जिनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है. उनमें तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, दो पूर्व एसपी नेहा पांडेय और पुष्पांजलि सिंह शामिल हैं.

इसके अलावा तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है. सीबीआई ने चारों अधिकारियों को मामले में लापरवाही बरतने का दोषी माना है. सीबीआई ने चारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है.

गौरतलब है कि सीबीआई ने दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर बांगरमऊ के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जेल भेजा था. सीबीआई ने यूपी सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस मामले में तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, एसपी नेहा पांडेय और पुष्पांजलि व अपर पुलिस अधीक्षक रहे अष्टभुजा प्रसाद सिंह की ओर से भी लापरवाही बरती गई. इसे देखते हुए इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

About Aditya Jaiswal

Check Also

हम सरकार इसलिए बनाना चाहते हैं ताकि विकसित भारत के साथ गरीबी दूर हो सके- राजनाथ सिंह

• लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार अभियान तेज, समरसता सम्मेलन में पहुंचे राजनाथ सिंह, ...