अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर गाइड समाज कल्याण संस्थान के गोल्डेन एज क्लब की संस्थापिका डॉ. इन्दु सुभाष एवं संस्था के प्रमुख सदस्य डॉ. सरोज ठाकुर व ए.बी. अन्थोनी द्वारा समर्पण वरिष्ठ जन परिसर आदिल नगर लखनऊ के प्रांगण में प्रवासी गण के लिए एक मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे भूले बिसरे गीत अंताक्षरी, तंबोला, बाल्टी में निशाना लगा कर दूर से आलू फेंकना जैसे मनोरंजक खेल हुए। इस आयोजन में सभी प्रवासी गण द्वारा खुशी-खुशी स्वयं सहभागिता की गयी खूब ठहाके लगा कर चुटकलों पर हंसे व तंबोला का खूब आनंद लिया।
आयोजन के माध्यम से छोटे छोटे इनाम व विजेता राशि पाकर सभी चेहरे मुस्कुराहट से खिल उठे। समर्पण की ओर से गोपाल ओझा व भानु ने आयोजन की सम्पन्नता में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत मे डॉ. इन्दु सुभाष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ शीघ्र ही अगले कार्यक्रम में निःशुल्क मेडिकल चेकअप की घोषणा गयी।
इसके बाद संस्था द्वारा छवि शांति धाम वृद्धाश्रम में मिष्ठान फल वितरण किया गया तथा एक बेवनार का आयोजन किया गया, जिसमें मेयर संयुक्ता भाटिया मुख्य अतिथि के रूप रही। परिचर्चा का विषय बुजुर्गों के सम्मान के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करना था। इस परिचर्चा में डॉ. अनिल रस्तोगी, प्रो। शीला मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रामानुज शुक्ल व यूनाइटेड फोरम से राधेश्याम दीक्षित व देवेंद्र मोदी आदि शामिल हुए।