Breaking News

शिक्षा-समाज, विज्ञान और देश को प्रगति की तरफ ले जाने का एकमात्र साधन: उमा सिंह यादव

औरैया। बिधूना के गयादीन महाविद्यालय के प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य उमा सिंह यादव ने छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुए उनके लिए शिक्षा की उपयोगिता पर बात करते हुए कहा कि अगर लोग शिक्षा के महत्व को समझेंगे तो उसका लाभ पूरे जीवन मिलता रहेगा।

श्री यादव ने कहा कि शिक्षा हम सभी के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक साधन है। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक और पारिवारिक आदर और एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। शिक्षा व्यक्ति को जीवन में एक अलग स्तर पर ले जाने के साथ साथ उनके अंदर अच्छाई की भावना को विकसित करती है।

एक मात्र शिक्षा ही है जो इंसान को पूर्ण विकसित करने में सहयोग करती है। शिक्षा के बलबूते मनुष्य ना सिर्फ जीवन यापन करता है बल्कि अपने परिवार के साथ-साथ समाज, विज्ञान और देश को प्रगति की तरफ ले जाता है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...