Breaking News

विधायक ने बारात घर का किया शिलन्यास

लालगंज/रायबरेली। लालगंज विकास खंड के पूरे भीखी मजरे बहाई गांव मे बारात घर का भूमि पूजन सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा किया गया है। विधायक ने स्वयं अपने हाथों से नींव ईंट रखकर बारात घर का शिलान्यास करते हुये निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया।

इस मौके पर बोलते हुये विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर की सरकार है। केन्द्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार मे विकास की गंगा बह रही है। उनके प्रयासो से 35 वर्ष के बाद क्षेत्र के नहरो मे पानी है।गांव गांव शुलभ शौचालय बन रहे है। भूमिधर किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है।

सरेनी विधानसभा में व्यवसायिक परीक्षा के लिये उनके प्रयास से दो आईटीआई कालेज भी खुल रहेे है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश पाण्डेय, सरेनी मंडल अध्यक्ष रामू सिंह, जयकरन पाल, रवि सिंह, अजय सिंह, देवेन्द्र सिंह, हरीश सिंह आदि भाजपाई मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...