Breaking News

क्या बिहार में फिर आएगा सुशासन या फिर बिहारियों को दो जून की रोटी के लिए देश में भटकना होगा!

मैं बड़ी बेसब्री से बिहार चुनाव के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं। क्योंकि इस बार यह देखना बेहद रोचक होगा कि क्या ‘बिहार में बाहर आयेगी। लगता है अब किसी भी बिहारी को दो जून की रोटी के लिए बिहार राज्य छोड़ कर, काम-काज की तलाश में बहार (देश के अन्न राज्यो मे) जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इस बार हर पार्टी के घोषणा पत्र में रोजगार देने को प्रमुखता से रखा गया है। अब देखना ये है कि क्या ‘बिहार में बाहर’ आएगी?

या एक बार फिर बिहारी, राजनीत के कुचक्र में उलझ कर व नेताओ के लोक-लुभावन चुनावी वादो में ही फस कर रह जायेगा। और बिहारियो को एक बार फिर पेट की आग बुझाने के लिए हर बार की तरह ही, इस बार भी छोला उठा कर पलायन के लिए तैयार रहना होगा।

शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...