Breaking News

प्रकाश झा की आश्रम फिर विवादों में, करणी सेना ने की वेबसीरीज पर रोक की मांग

बॉबी देओल स्टारर वेबसीरीज आश्रम का पहला सीजन काफी सक्सेफुल रहा था. वेबसीरीज में बॉबी देओल की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. अब हाल ही में मेकर्स ने ‘आश्रम 2’ का ट्रेलर जारी किया है. जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.

दर्शकों के बीच आश्रम 2 का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन, इस बीच आश्रम 2 विवादों में घिरती भी नजर आ रही है. वेबसीरीज आश्रम को लेकर करणी सेना ने आपत्ति जाहिर की है और प्रकाश झा के नाम लीगल नोटिस भेजा है.

करणसी सेना ने वेबसीरीज के ट्रेलर और पूरी वेबसीरीज पर ही रोक लगाने की मांग की है. करणी सेना ने आश्रम पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.

‘आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड’ दिवाली से पहले 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है और इससे पहले ही विवादों में घिर गई है. इससे पहले वेबसीरीज के ट्रेलर पर बवाल मच चुका है. सोशल मीडिया पर भी प्रकाश झा को अरेस्ट करने की मांग उठ चुकी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

आखिर खुशी को जान्हवी पर क्यों आया था गुस्सा, अभिनेत्री ने साझा किया एक दिलचस्प किस्सा

बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर एक्टिंग के अलावा अपने फिटनेस और खूबसूरती के लिए फिल्म इंडस्ट्री ...