Breaking News

कृष्णा नाइट राइडर्स व निर्मल हॉस्पिटल लायन्स का रहा दबदबा

रायबरेली। श्री शारदा सिंह क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित रायबरेली चैम्पियन्स लीग के दूसरे दिन पहला मैच कृष्णा नाइट राइडर्स व सत्या सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाये, जिसमें अनुज सिंह परिहार ने 43 रन, विजेन्द्र पटेल ने 28 रन व प्रशान्त सिंह ने 26 रन बनाये।
जबकि गेंदबाजी में सत्या सुपर किंग्स की ओर से सिविल रावत व विनीत मिश्रा ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सत्या सुपर किंग ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। सत्या सुपर किंग्स की ओर से बल्लेबाजी में सौरभ प्रताप सिंह ने 39 रन व श्रेशम मिश्रा ने 33 रन नाबाद बनाए।
गेंदबाजी में कृष्णा नाइट राइडर्स की ओर से अनुज सिंह परिहार ने 4 विकेट लिए। अनुज सिंह परिहार को बेहतरीन ऑलराउण्ड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस तरह खेले गये पहले मैच में कृष्णा नाइट राइडर्स ने सत्या सुपर किंग्स को 18 रनो से मात दी।
दूसरा मैच मुशीर दबंग व निर्मल हॉस्पिटल लायन्स के मध्य खेला गया। जिसमें मुशीर दबंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 16.2 ओवरों में 53 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मुशीर दबंग की ओर से बल्लेबाजी में कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। गेंदबाजी में निर्मल हॉस्पिटल लायन्स की ओर से श्रेयश सिंह ने 4 विकेट और वैभव पाल एवं मनीष अवस्थी ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी निर्मल हॉस्पिटल लायन्स की टीम ने लक्ष्य को 9.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। निर्मल हॉस्पिटल की ओर से बल्लेबाजी में अरविन्द राजपूत ने नाबाद 28 रन व सनी पांडेय ने नाबाद 16 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में मुशीर दबंग की ओर से दानिश रैनी ने 2 व वकार हैदर ने 1 विकेट हासिल किया। इस तरह खेले गये इस दूसरे मैच में निर्मल हॉस्पिटल लायन्स ने मुशीर दबंग को 7 विकेट से मात दी।
इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए श्रेयस सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, डॉ. एसके पाण्डेय, डॉ. बृजेश सिंह, डब्लू सिंह, राकेश कौशल (डिप्टी कमिश्नर सेल टैक्स), राकेश चन्दनानी, नितिन बजाज, शोभित सिंह, गौरव सिंह परिहार, सुमित कान्त आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...