रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटा घोसियाना स्थित पाल बैट्री की दुकान में बीती रात आग लगने से लगभग 42 लाख रूपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया। गुरूवार को सुबह 5 बजे दुकान से धुआँ निकलता देख आस पास के लोगों ने पाल बैट्री के मालिक रामसुख पाल व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मौके पर कोतवाली पुलिस दुकान मालिक रामसुख पाल के अलावा स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रामसुख पाल ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना लिखित रूप से देकर रिपोर्ट लिखे जाने की मांग की है। मौके पर पहुँचे उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने गहरा दुख प्रकट करते हुए शासन से पीड़ित पाल बैट्री के स्वामी को पचास लाख रूपये मुआविजा दिलाये जाने की मांग की है।
प्रान्तीय संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि पाल बैट्री में लगी आग की अविलम्ब प्राथमिकी पंजीकृत की जाए। नगर महामन्त्री अतुल श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन से आग लगने के कारण की जांच कराये जाने की मांग की है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा