Breaking News

दिल्ली सरकार ने दिये मुर्गा मंडी खोलने के आदेश, चिकन के आयात से भी हटाई रोक

बर्ड फ्लू के मामले आने के चलते जहां एक तरफ देशभर में दहशत का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मुगा मंडी खोलने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से यह फैसला बर्ड फ्लू के लिए भेजे गए सैंपल के निगेटिव पाए जाने के बाद लिया गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि मैंने निर्देश दिए हैं कि मुर्गा मंडियों को खोला जाए. इसके साथ ही चिकन के आयात और इसके व्यापार पर लगाई कई रोक के आदेश को भी वापस ले लिया है.

बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए 9 जनवरी को गाजीपुर मुर्गा मंडी को बंद करने का आदेश दिया गया था. टेस्ट के लिए 100 सैंपल जालंधर भेजे गए थे. लेकिन उन सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई. उसके बाद राजधानी में लगाई गई मुर्गा मंडी पर रोक को हटा दी गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले, दिल्ली सरकार की तरफ से मुर्गा मंडी को बंद करने और राजधानी में चिकन के आयात पर रोक के बाद दिल्ली के तीनों नगर निगमों की तरफ से भी इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...