गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कई राजनीतिक हस्तियों को सम्मानित करने के लिए पद्म विभूषण और पद्म भूषण समेत अन्य अवॉर्ड का ऐलान किया गया है.
एक तरफ जहां जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को पद्म विभूषण दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान समेत देश की कई राजनीतिक जगत की हस्तियों को पदम भूषण से सम्मानित किया गया है.
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण से दिया गया है. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्व प्रमुख सचिव नृपेन्द्र मिश्रा को भी पद्म भूषण दिया गया है. इसके अलावा, मौलाना कल्बे सादिक, केशुभाई पटेल, और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के मरणोपरांत पद्म भूषण अवॉर्ड दिया गया है.