Breaking News

UP के तीन शातिर बदमाशों को ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार, डकैती के बाद हुए थे फरार

उत्तर प्रदेश के झांसी में डकैती की वातदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए तीन शातिर बदमाशों को मध्य प्रदेश पुलिस ने यहां हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने सूचना दी कि झांसी में एक बड़ी डकैती करने के बाद वहां के कुछ शातिर बदमाश ग्वालियर के दाना ओली इलाके में एक मकान में छिपे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इस सूचना के आधार पर ग्वालियर पुलिस का दल दाना ओली इलाके में पहुंचा। उन्होंने कहा कि घनी आबादी का इलाका देखते हुए पुलिस ने वहां आंसू गैस का एक गोला फेंका और फिर अपराधियों को चेतावनी दी जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
एसपी ने कहा कि पुलिस ने लालजीत यादव (26), सद्दाम खान (24) और यूनुस खान (24) को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बदमाशों से तीन देशी पिस्तौल और काफी संख्या में कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

 

About Aditya Jaiswal

Check Also

भाजपा के धर्मराज ने रचा इतिहास, करीब 30 हजार मतों से सपा प्रत्याशी को दी पटखनी

अंबेडकर नगर। यूपी में अंबेडकरनगर के कटेहरी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने लगभग ...