Breaking News

London : लॉर्ड नजीर के बयान पर बवाल

लंदन। गणतंत्र दिवस पर जहां भारत में जश्न मानाया जा रहा था वहीं London (लंदन) में भारतीय मूल के लॉर्ड नजीर अहमद के कश्मीर पर दिए बयान से विवाद पैदा हो गया। उनके आजाद कश्मीर के बयान को लेकर भारतीय उच्चायोग के बाहर भारत समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए।

मध्य London में स्थित भारतीय उच्चायोग

खबरों के अनुसार इस दौरान London में लॉर्ड नजीर की अगुवाई में भारत विरोध प्रदर्शन भी हुआ जिसका कई भारतीय और ब्रिटिश समुहों ने विरोध किया।

  • गणतंत्र दिवस के दिन पाकिस्तान द्वारा काला दिवस अभियान चलाया गया।
  • मध्य लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर भारत विरोध प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की।
  • नजीर के नेतृत्व में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कश्मीर के साथ ही ।
  • खालिस्तान के लिए आजादी का आह्वान किया।
  • हालांकि इन प्रदर्शनकारियों को भारत के समर्थकों से कड़ा मुकाबला झेलना पड़ा।
  • थोड़ी ही देर में भारत के समर्थकों और भारत विरोधी प्रदर्शनकारियों की बीच के टकराव ने हिंसा का रूप ले लिया।
  • जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया।
  • भारतीय समर्थकों ने लॉर्ड नजीर को निशाने पर लेते हुए कहा कि ।
  • वह पाकिस्तान के खेल को खुले तौर से खेलकर ब्रिटिश प्रणाली का मजाक उड़ा रहा है।
  • इस बीच लंदन में तैनात भारतीय उच्चायुक्त ने इस प्रदर्शन को श्एक बदनाम नेता की बेसब्र कोशिश बताया।
  • नजीर के प्रदर्शन को धता बताने के लिए लंदन में भारतीय नागरिकों के एक समूह ने चलो इंडिया हाउस का आह्वान किया था।
  • भारतीय उच्चायोग की इमारत के बाहर दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों ने एक-दूसरे पर खूब भड़ास निकाली।
  • और जिसके बाद मामला बढ़ता देख स्कॉटलैंड यार्ड के जवानों को बीच-बचाव करना पड़ा।

About Samar Saleel

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...