Breaking News

पंचायत चुनाव के लिये विशेष सचिव नियोजन प्रेक्षक नियुक्त

औरैया। जिले में तृतीय चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को कराने के लिए औरैया जिले में श्री विवेक विशेष सचिव नियोजन उत्तर प्रदेश शासन को प्रेक्षक नियुक्त किया है, वह 23 अप्रैल को जिले में आ जाएंगे। उन्हें शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव व मतगणना कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में तृतीय चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होगा। दो मई मतगणना होगी। शासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए प्रेक्षक के रूप में विशेष सचिव नियोजन विवेक को नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि प्रेक्षक जिले में आकर संवेदनशील, अतिसंवेदनशील समेत अन्य बूथों का निरीक्षण कर चुनाव संबंधी हर छोटी-बड़ी गतिविधि की जानकारी लेंगे। इसके बाद दो मई को होने वाली मतगणना के लिए वे 30 अप्रैल तक जिले में आ जाएंगे। साथ ही प्रेक्षक के साथ असिस्टैंट कमिश्नर वाणिज्य कर पंचलाल को लायजन आफिसर नियुक्त किया गया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...