औरैया। बिधूना नगर वासियों एवं बिधूना के क्षेत्रीय लोगो से सीओ मुकेश प्रताप ने मास्क लगाने की अपील की है,कहा है कि घर से सामान लेने के लिए जब भी बाजार आये तो बिना मास्क के न निकले, कोरोना जैसी महामारी संक्रमित बीमारी काफी बढ़ गयी है।
हम लोगो की लापरवाहियों के कारण,इसलिये सभी से अपील है कि सोशल डिस्टेंस बनाये रखे,मास्क है जरूरी। इससे हमारी ही सुरक्षा व्यवस्था नही होगी, हमारे परिवार की भी हमारे समाज के लोगो की भी स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था होगी।
इसलिये सभी से अपील है कि मास्क जरूर लागये। इसलिये हमारा दायित्व बनता है कि सबसे पहले हम जागरूक हो मास्क के प्रति,फिर अपने परिवार के लोगो को जागरूक करे उसके बाद समाज के लोगो को भी मास्क लगाने के लिए जागरूक करते रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर