Breaking News

कोचिंग संचालकों ने संस्थान खोलने की लगाई गुहार

रायबरेली। रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम वैभव श्रीवास्तव को कोचिंग संस्थानों को खुलवाने हेतु एडीएम प्रशासन राम अभिलाष को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें पदाधिकारियों ने कहा कि हम सभी कोचिंग संस्थान के संचालको को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इंटरमीडिएट, स्नातस्क व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों पढ़ाने की अनुमति दी जाए।


आरसीए के जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा कि पिछले दो वर्षों से शिक्षण संस्थान पर ताले लगे हुए हैं। परिसर का किराया बिजली का बिल इत्यादि का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी दशा में हम सभी प्राइवेट शिक्षकों की मदद करें और हमारे शिक्षण संस्थान को खोलने का आदेश जारी करें।

इस मौके पर सूरज शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव, नवीन सिंह, अजमी जमाल, देवेंद्र त्रिपाठी, वेद ललित श्रीवास्तव, अजय त्रिपाठी, धीरज श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, मोहम्मद अयाज, मनोज श्रीवास्तव, हिमांशु धानु, संदीप राव, किस्मत अली, प्रवीण शुक्ला, अनूप गुप्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...