Breaking News

कोचिंग संचालकों ने संस्थान खोलने की लगाई गुहार

रायबरेली। रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम वैभव श्रीवास्तव को कोचिंग संस्थानों को खुलवाने हेतु एडीएम प्रशासन राम अभिलाष को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें पदाधिकारियों ने कहा कि हम सभी कोचिंग संस्थान के संचालको को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इंटरमीडिएट, स्नातस्क व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों पढ़ाने की अनुमति दी जाए।


आरसीए के जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा कि पिछले दो वर्षों से शिक्षण संस्थान पर ताले लगे हुए हैं। परिसर का किराया बिजली का बिल इत्यादि का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी दशा में हम सभी प्राइवेट शिक्षकों की मदद करें और हमारे शिक्षण संस्थान को खोलने का आदेश जारी करें।

इस मौके पर सूरज शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव, नवीन सिंह, अजमी जमाल, देवेंद्र त्रिपाठी, वेद ललित श्रीवास्तव, अजय त्रिपाठी, धीरज श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, मोहम्मद अयाज, मनोज श्रीवास्तव, हिमांशु धानु, संदीप राव, किस्मत अली, प्रवीण शुक्ला, अनूप गुप्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सनातन धर्मी पहली बार इतनी संख्या में किसी धार्मिक पर्व पर उमड़े हैं- अस्मिता भंडारी

अयोध्या। विश्व हिन्दू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेपाल राजघराने की अस्मिता भंडारी (Asmita Bhandari) ...