Breaking News

जहरीला कीड़ा काटने से किसान की मौत

खीरों/रायबरेली। थाना क्षेत्र के गाँव दुकनहा में गेहूँ की मड़ाई करते समय रविवार की देर शाम एक युवक को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। परिवारीजनों ने उसे सीएचसी पहुँचाया । जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि दुकनहा निवासी अशोक कुमार साहू (27) अपने पिता रमेश कुमार साहू, भाई सूर्यकुमार, सुशील कुमार के साथ रविवार की देर शाम अपने खेतों में गेहूँ की मड़ाई कर रहा था। गेहूँ के बोझ उठाते समय अशोक कुमार को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया।

परिजनों को जानकारी होने के बाद उसका घरेलू उपचार किया गया। लेकिन हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उसे सीएचसी खीरों पहुँचाया । जहाँ डॉक्टरों ने अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पहुँचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजनों ने बिना कोई कानूनी कार्यवाही किये शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।

यह भी पढ़े-चुनाव से पहले अनुशासन की क्लास

इस घटना से मृतक के पिता रमेश कुमार साहू, माँ कमला साहू, पत्नी कविता साहू, बेटी कीर्ति साहू, बेटे, भाई सूर्यकुमार, सुशील कुमार, बहन रामवती और सीमा सहित सभी परिवारीजनों का रो-रोकर बुराहाल है। प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर जाँचकर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी के बयान पर यूपी भाजपा अध्यक्ष ने किया पलटवार

लखनऊ। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) द्वारा उत्तर ...