Breaking News

औरैया में सादगी के साथ मनायी गयी डा. आम्बेडकर की 130वीं जयंती

औरैया। जिले में सरकारी कार्यालयों समेत सभी विद्यालयों में संविधान निर्माता भारत रत्न डाक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादगी के साथ मनायी गयी।

बाबा साहब डा. आम्बेडकर की 130 वीं जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने अपने ‌कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा साहब को नमन करते हुए उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पी बताते हुए उनके व्यकित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम समेत सभी जिला व तहसील स्तरीय अधिकारियों ने अपने कार्यालयों, सभी थानों एवं जिले के विद्यालयों में डा. आम्बेडकर की जयंती कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादगी पूर्वक पूर्वक मनाई गई और बताया गया बाबा साहब हमेशा गरीब, दलित, श्रमिकों व किसानों के हित के लिये कार्य किया।

इसके अलावा समता समानता, बन्धुता एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान को तैयार कर तत्कालीन राष्ट्रपति डा० राजेन्द्र प्रसाद को सौंप कर देश के समस्त नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और व्यक्ति की गरिमा की जीवन पद्धति से भारतीय संस्कृति को अभिभूत किया।

तहसील बिधूना में उपजिलाधिकारी राशिद अली खान, क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ मुकेश प्रताप सिंह, नगर पंचायत कार्यालय बिधूना में चेयरमैन अमित कुमार बाथम लल्तू ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...