Breaking News

UP: 24 घंटे में कोरोना के 20,510 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 20,510 नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं। अभी तक एक्टिव केसेज 1,11,835 हो गए हैं। स्वास्‍थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में मामले तो बढ़े हैं लेकिन इसके साथ ही 4517 लोगों ने कोरोना को मात दिया है।

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को संज्ञान में लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित शहरों में राज्य सरकार को दो या तीन हफ्ते के लिए पूर्ण लाॅकडाउन लगाने पर विचार करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सड़क पर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखायी ना दे अन्यथा कोर्ट पुलिस के खिलाफ अवमानना कार्यवाही करेगी। इसके साथ ही कोर्ट ने सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों में 50 आदमी से अधिक एकत्र ना होने भी दिए थे। इस मामले में अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होनी है।

About Samar Saleel

Check Also

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने अपनाया कड़ा रूख, बोले- स्कूल से 100 मीटर तक न दिखे तंबाकू

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने सर्किट हाउस ...