औरैया। जिले में कोरोना संक्रमण जहर की तरह फैल रहा है, जिससे पिछले एक सप्ताह में जिले में 1184 नये मरीज निकले वहीं सात मरीजों की दु:खद मृत्यु हो गई। आधिकारिक सूत्रों से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार जिले में पिछले एक सप्ताह में 1184 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज निकले 243 नये मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1281 हो गई है। बताया गया कि जिले में एक सप्ताह में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 178 है, जबकि सात संक्रमित मरीजों की दुःखद मृत्यु भी हो गई है।
बताया गया कि जिले में एक सप्ताह में 19487 लोगों के सैम्पल लिए गये। जिले में इस सप्ताह में संक्रमित निकले वाले प्रमुख लोगों में सदर विधायक, अपर पुलिस अधीक्षक, सदर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी बिधूना, तहसीलदार बिधूना, खंड विकास अधिकारी बिधूना, बिधूना ब्लाक के निर्वाचन अधिकारी/अवर अभियन्ता सिंचाई समेत कई चिकित्सक व कर्मचारी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 146204 लोगों के सैंम्पल लिए गये जिसमें 142198 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1389 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 5091 मरीजों में 3756 ठीक हो चुके जबकि 54 मरीजों की दुःखद मृत्यु हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1281 है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर