लखनऊ। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर बच्चों को बचाने के लिये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कमर कस ली है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल के मासूमों के लिए कॉल बनी इंसेफेलाइटिस को काबू में करने के लिये पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) और सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) की बुनियादी संरचना को मजबूत किया था।
इंसेफेलाइटिस उन्मूलन के ये अनुभव कोराना से बच्चों को बचाने में मददगार बनेंगे। खासकर ग्रासरूट पर इंसीफेलाइटिस से बच्चों को बचाने के लिए जो पीकू (पीडियाट्रिक्स इंटेंसिव केयर यूनिट) तैयार किए गए थे जरूरत पर उसका उपयोग कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को महफूज रखने में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में बच्चों के लिए 100/ 100 बेड का आईसीयू तैयार रखने का निर्देश दिया है। छले दिनों मुख्यमंत्री हर मंडल मुख्यालय पर 100/100 बेड का और जिला अस्पतालों में 25/25 बिस्तरों की क्षमता का बच्चों के लिए आईसीयू बनाने का निर्देश दे चुके हैं। साथ ही इसके लिए तय समय में जरूरी और दक्ष मानव संसाधन का बंदोबस्त करने का भी।