Breaking News

कनाडाई पीएम justin trudeau ने पत्‍नी संग किया ताज का दीदार

कनाडा के प्रधानमंत्री justin trudeau अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ भारत दौरे पर ताज का दीदार किया। उन्होंने अपने सात द‍िवसीय भारत दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, आतंकवाद से निपटने में सहयोग सहित कई मुद्दों पर बातचीत की। इसके साथ वह भारत की खास जगहों पर भी गये।

justin trudeau की पत्नी सोफ‍िया का सोशल वर्क में खास रूझान

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्‍नी सोफिया ग्रेगोरी ट्रूडो देखने में बेहद खूबसूरत हैं। 24 अप्रैल 1975 को कनाडा में पैदा हुई सोफ‍िया ने मैकगिल विश्वविद्यालय से कॉमर्स की पढाई की है। इसके आलवा इन्‍होंने आईएमडीबी पेज के मुताबिक यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल से संचार में ग्रेजुएशन क‍िया है।

सोफिया की मीडिया में एक्टिव पर्सनालिटी

साल 2005 में, ग्रेगोरी, क्यूबेक संवाददाता के रूप में यह कनाडा के एक सेलिब्रिटी न्यूज़ आउटलेट ईटेल में शामिल हो गई थी। इन्‍होंने Z’s TSX और टेकशो पर काम क‍िया है। साथ ही रेडियो-कनाडा पर सीकेएमएफ रेडियो और कूप डी पाउस के लिए रेड‍ियो पर्सनालि‍टी के रूप में एक्‍ट‍िव हुई। वह टीवी पर्सनाल‍िटी के रूप में भी मीड‍िया से रूबरू होती रहती हैं।

2005 में सोफिया और जस्टिन रचाई थी शादी

सोफिया ग्रेगोरी और जस्टिन ट्रूडो की दोस्‍ती कॉलेज टाइम से थी। इन दोनों के बीच काफी अच्‍छी जमती थी। धीरे-धीरे प्‍यार बढ़ा और 2005 में सोफिया ग्रेगोरी ने अपने से करीब 3 साल बड़े जस्टिन ट्रूडो से शादी रचाई थी। इनकी लवस्‍टोरी पूरी दुनि‍या में चर्चा में छाई रही थी। सोफ‍िया आज तीन बच्‍चों जैवियर जैम्स, एल्ला ग्रेस मार्गरेट और हैड्रीन की मां हैं।

  • सोफिया ग्रेगोरी ट्रूडो अपने पत‍ि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ हर मोड़ पर साथ खड़ी रहती हैं।
  • साल 2008 में जब जस्टिन ट्रूडो ने राजनीत‍ि में कदम रखा था।
  • इस दौरान सोफिया ग्रेगोरी ट्रूडो ने भी काफी मेहनत की थी।
  • वह अपने वैवाह‍िक र‍िश्‍ते को मजबूत रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं।
  • इसके अलावा जब वह तनाव में होती हैं तो शांत‍ि पसंद करती हैं।
  • अपने लुक व फैशन की वजह से वह अक्‍सर चर्चा में रहती हैं।
  • वह महि‍लाओं की हेल्‍थ से जुड़े क्षेत्रों, कि‍शोरों के ल‍िए काम करने वाले संगठनों से भी जुड़ी हैं।
  • इसके अलावा वह अपनी खूबसूरती को लेकर भी जानी जाती हैं।
  • वह खुद को फ‍िट व मेंनटेन रखने में पीछे नहीं रहती हैं।
  • वह एक सर्ट‍िफाइड योगा इंस्‍ट्रक्‍टर हैं।

About Samar Saleel

Check Also

क्या टेलरिंग शॉप और सैलून में पुरुषों पर रोक से महिलाएँ सुरक्षित हो पायेगी?

सामाजिक मान्यताएँ अक्सर महिलाओं को कमज़ोर और पुरुषों को आक्रामक के रूप में चित्रित करती ...