Breaking News

अपोलोमेडिक्स में शुरू हुआ 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सिनेशन

लखनऊ। सरकार के निर्देशानुसार राजधानी के अपोलोमेडिक्स अस्पताल 18 वर्ष से आयु वाले सभी लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंच कर वैक्सीन लगवा सकते हैं। अस्पताल में कोविशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों ही वैक्सीन उपलब्ध हैं और आने वाले दिनों में स्पुतनिक वैक्सीन भी उपलब्ध हो जाएगी।

इस बाबत जानकारी देते हुए अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर मयंक सोमानी ने बताया, कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग में वैक्सीन ही एक मात्र अचूक हथियार है। मेरा सभी से अनुरोध है कि वैक्सीन को लेकर भ्रांतियों पर ध्यान न देते हुए तुरंत वैक्सीनेशन करवा लेना चाहिए। वैक्सीन के जो दुष्प्रभाव बताये जा रहे हैं, वे बहुत ही सामान्य से हैं और हम सभी ने इन लक्षणों को बीसीजी का वैक्सीन लेने के बाद भी महसूस किया है।

वैक्सीन की दो डोज लगाए जाने पर उन्होंने बताया, वैक्सीन का दूसरा डोज बूस्टर डोज की तरह होता है और आपके शरीर मे प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता है। यदि आप पहली डोज लेने के बाद कोरोना से संक्रमित हो जाते हैं तो बिल्कुल भी न घबराएं। वैक्सीन की पहली डोज आपके अंदर रोग प्रतिरोधक की क्षमता को बढ़ा चुकी होती है और कोरोना वायरस का आपके शरीर पर बहुत कम प्रभाव होता है। ठीक होने के आप डॉक्टर की सलाह से तीन महीने बाद वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लगवा लें।

डॉ. सोमानी ने आगे बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद डॉक्टरों की सलाह का पालन कर आप अपने अंदर कोरोना के लिए शक्तिशाली प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सकते हैं। इसलिए बेफिक्र होकर कोरोना के खिलाफ इस निर्णायक जंग में वैक्सीनेशन को अपना हथियार बनाएं, खुद को और अपने परिजनों को इस महामारी का शिकार होने से बचाएं।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...