Breaking News

हिन्ददेश परिवार के तत्वावधान में पटना इकाई उदघाटन समारोह संपन्न

पटना/बिहार। आज हिन्ददेश परिवार के तत्वावधान में पटना ईकाई का ऑनलाइन उदघाटन समारोह बडे निराले अंदाज के साथ सम्पन्न हुआ। देश विदेश के कलमवीरो ने अपनी काव्य प्रस्तुती के साथ इस ऐतिहासिक नगरी का खूब वखान किया।इस कार्यक्रम की संरक्षिका अर्चना मिश्रा सह संयोजिका स्नेहलता द्विवेदी ने अपने काव्य पाठ से विशेष आकर्षित किया।

पटना इकाई के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पटना की ऐतिहासिक भूमि का वखान की राजस्थान भीलवाड़ा के कवि राजेश पुरोहित ने भी प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की महत्ता को खूब समझाया तो वही निक्की शर्मा जी ने प्रेम भाईचारे का पाठ अपनी कविता के माध्जायम से पढाया। जाने माने कवियो ने गर्मजोशी से काव्य पाठ कर समय को सुहाना बनाया।

कार्यक्रम में भाग लेने वालो में प्रमुख- निरूपमा द्विवेदी, सतीश विष्ठ, विक्रांत ठाकुर, बजरंग लाल केजरीवाल, संगीता ठकराल गुलाटी, महेश कुमार जैन, ईश्वर चंद्र जयसवाल इंदु उपाध्याय, जनी शर्मा, निभा राय, निक्की शर्मा, रश्मि, मधुमिता, निर्मला सिन्हा, कुमकुम सिंहा, सुनीता रानी राठौर, खुशहाल किशोर, सुधा चतुर्वेदी, अमरजीत सिह, सुष्मिता अग्रवाल, प्रकाश चमोली, कलावती कारवां, कौशल किशोर, स्वाति जयसल मेरिया, अनिल राही, डॉ. पवन शर्मा प्रबल, केसरवानी चंदन, रूचिका राय, सुलभ चंद्र चौरसिया, भगवान झा, कुलदीप रहीमा, स्वर्ण समाज भूषण, महेन्द्र सिंह गणपति उदय आदि।

About Samar Saleel

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...