बिधूना/औरैया। बिधूना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रुपपुर सहार के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के चलते पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है जिससे इस भीषण गर्मी में उपभोक्ता हलकान हो रहे हैं वहीं सिंचाई पलेवा को लेकर किसान परेशान है।
बिधूना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार के अधिकारियों कर्मचारियों मनमाना रवैया उपभोक्ताओं पर लगातार भारी पड़ता जा रहा है। आलम यह है कि पिछले लगभग 24 घंटे से इस केंद्र से संबंधित बहादुरपुर फीडर व पूर्वा रामदास फीडर की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बंद रहने से उपभोक्ता पूरी तरह हलकान हो रहे हैं।
वहीं नलकूप बंद रहने से किसानों की मूंग मक्का मूंगफली गन्ना सब्जी जायद की फसल सूख कर बर्बाद हो रही है साथ ही किसानों की धान की नर्सरी भी पिछड़ रही है। यही नहीं इस उप केंद्र के कर्मचारियों की मनमानी का आलम यह भी है कि अघोषित रात्रिकालीन बिजली कटौती भी बंद नहीं की जा रही है जिससे उपभोक्ता बुरी तरह आजिज आ चुके हैं। पीड़ित उपभोक्ताओं ने जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कराने के साथ रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती बंद न कराए जाने पर इसके खिलाफ निर्णायक आंदोलन का बिगुल बजाने की भी चेतावनी दी है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर