सोने-चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold price today) 0.7 फीसदी बढ़कर 48,003 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी की दरें 1.2 फीसदी उछलकर ₹71,940 प्रति किलोग्राम हो गईं. इस साल 14 मई को अक्षय तृतीया पर भी सोने की बिक्री प्रभावित रही.
वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में कमजोर रुख के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 231 रुपये की गिरावट के साथ 48750 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. हालांकि, गुरुवार को चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई और दिल्ली के बाजार में चांदी का भाव 405 रुपये की उछाल के साथ 71224 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,880 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 27.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा.
पिछले सप्ताह शुक्रवार को जब सराफा बाजार बंद हुआ था तो सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 72000 रुपये किलो था। इसके पहले कोरोना कर्फ्यू के समाप्त होने पर जब मंगलवार को सराफा बाजार खुला था तो सोने और चांदी के दामों में काफी उछाल आया था। शुद्ध सोने का दाम 50700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 73700 रुपये किलो हो गई थी।