Breaking News

ओवैसी ने मोदी सरकार पर कसा तंज़ कहा, “कोरोना से हुई मौत के असली आंकड़े छुपा रही है मोदी सरकार”

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में मोदी सरकार द्वारा प्रकाशित किये गए कोरोना आंकड़ों पर सवाल उठाया है.  कोरोना से मौत को लेकर मोदी सरकार ने जो आंकड़ा दिखाया है हकीकत में मौत उससे कहीं ज्यादा है.

 

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि, ”देश में दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते 20 लाख लोगों की जान जा चुकी है. मोदी सरकार का आंकड़ा वास्तविकता से काफी दूर है. सरकार मौत का असल आंकड़ा छुपा रही है. किसी भी राज्य में ICMR की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है. प्रत्येक जिले में मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि सरकार मोते के आंकड़ों को छिपा रही है. कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेताओं के निशाने पर हैं.

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि द इकोनॉमिस्ट के मुताबिक, जितनी मौतें दिखाई जा रही है, सही आंकड़ा इससे छह गुणा अधिक है, लेकिन मोदी सरकार इसे मानना नहीं चाहती है.

About News Room lko

Check Also

‘पाकिस्तानी नेता का राहुल की तारीफ करना चिंताजनक’, राजनाथ ने कांग्रेस से मांगा स्पष्टीकरण

नई दिल्ली:  पाकिस्तान के एक नेता द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तारीफ करने पर ...