शिवगढ़/रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम और तृतीय में बाल विकास पुष्टाहार की ओर से गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व 6 माह से 3 साल के बच्चों, 3 साल से 6 साल के बच्चों को सूखा राशन और रिफाइंड तेल वितरित किया गया।
आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम की कार्यकत्री जनक दुलारी, आंगनबाड़ी केंद्र तृतीय की कार्यकत्री सरवर जहां ने बताया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए लाभार्थियों को सूखा राशन और तेल वितरित किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे जिसके लिए लाभार्थियों को 2 दिन राशन वितरित किया जाएगा। सूखा राशन और तेल पाने वाले लाभार्थियों ने बताया कि कोविड-19 के इस संकटकाल में आंगनवाड़ी केंद्र पर मिलने वाले सूखे राशन और तेल से काफी राहत मिल रही है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा