Breaking News

एक वर्ष के लिए नुमाइश का 80 लाख तो मंदिरों का 20 लाख रुपये में उठा ठेका

औरैया। जिला प्रदर्शनी और मेला ट्रस्ट द्वारा आयोजित अस्थाई प्रदर्शनी (नुमाइश) का ठेका अब तक की सर्वोच्च बोली 80 लाख रुपए एवं देवकली व मंगलाकाली मन्दिरों पर शिवरात्रि सहित अन्य त्यौहारों पर आयोजित होने वाले मेले आदि पर लगने वाली दुकानों व पार्किंग का ठेका 20 लाख रुपए में उठा है।

उक्त जानकारी जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बुधवार को देते हुए बताया कि औरैया जिला प्रदर्शनी और मेला ट्रस्ट द्वारा आयोजित अस्थाई प्रदर्शनी‌ में लगने वाले झूले, दुकान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि लगाये जाने के आज एक वर्ष के लिये खुली नीलामी करायी गयी, जिसमें 12 फर्मों एवं बोलीदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है। नीलामी में सबसे सर्वोच्च बोली सुरेश कुमार पाण्डेय निवासी औरैया द्वारा 80 लाख रुपए की लगायी गयी।

जबकि महाकालेश्वर देवकली व माँ मंगलाकाली देवस्थान एवं गौवंश संवर्धन/संरक्षण ट्रस्ट द्वारा उक्त मन्दिरों में शिवरात्रि सहित अन्य त्यौहारों पर मेले आदि के आयोजनों पर ऋद्धालुओं की बड़ी संख्या में आगमन के दौरान प्रसाद आदि की दुकानों, बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले आदि एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने हेतु ट्रस्ट द्वारा एक वर्ष के लिए खुली नीलामी करायी गयी जिसमें सात फर्मों एवं बोलीदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस ट्रस्ट हेतु सबसे सर्वोच्च बोली मैसर्स यमनोत्री सेवा धाम ट्रस्ट औरैया द्वारा 20 लाख रुपए की बोली लगायी गयी है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...