महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वितेक ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है.इगा स्वियातेक ने फाइनल मुकाबले में अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ को 6-1, 6-3 से आसानी से हरा दिया.
सेमीफाइनल में स्वितेक ने रूस की दारिया कासात्किना को 6-2, 6-1 से मात दी थी. वहीं फाइनल मुकाबला जीतकर उन्होंने विश्वरिकॉर्ड की बराबरी की है. उन्होंने अपने करियर में लगातार 35वीं जीत (महिलाओं में) हासिल करने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की है. अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स साल 2000 में लगातार 35 मैच जीती थीं.
सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन जीतने वाली महिला खिलाड़ी अमेरिका की क्रिस एवर्ट हैं. उन्होंने 1974, 1975, 1979, 1980, 1983, 1985 और 1986 में खिताब अपने नाम किया था.
स्वांतेक को आखिरी बार 2017 के फ्रेंच ओपन में जेलेना ओस्तापेंको के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। स्वांतेक ने इससे पहले साल 2020 में भी फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। वह यह खिताब जीतने वाली पोलैंड की एकलौती महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।