Breaking News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग शिविर में लोगों ने किया योगाभ्यास

बिधूना/औरैया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिधूना के गजेन्द्र पब्लिक इंटर कॉलेज में सोमवार को आयोजित योग शिविर में लोगों ने योगा करने के साथ स्वस्थ शरीर के लिए सभी लोगों से आवश्यक रूप से योगा करने पर जोर दिया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रवक्ता सूर्यवंश सिंह सेंगर ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए योगा बहुत जरूरी है। नियमित योग करने से बड़ी से बड़ी जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आवश्यक रूप से नियमित योगा करने का संकल्प लेना चाहिए।

इस मौके पर शिव प्रताप सिंह सेंगर, भानु ठाकुर, हर्ष प्रताप सेंगर, विकास त्रिवेदी, आशीष वर्मा, कुनाल तिवारी, सनी चौहान, मोनू भदौरिया, गौरव ठाकुर आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में आम लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एस्पायरिंग इंजीनियर्स के लिए पेश किया “आकाश इनविक्टस” द अल्टीमेट जेईई प्रिपरेशन प्रोग्राम

लखनऊ। परीक्षा की तैयारी में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने ...