देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में रूस की सिंगल डोज वाली वैक्सीन स्पूतनिक लाइट के तुरंत आने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। रूस की स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी नहीं मिली। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
डॉक्टमर रेड्डी लैब ने इसके तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत भारत की ड्रग रेगुलेटरी बॉडी से मांगी थी, जिसको ठुकरा दिया गया है. सीडीएससीओ ने कहा कि सिंगल डोज वाली रूसी वैक्सीन में कोई वैज्ञानिक तर्कसंगतता दिखाई नहीं दी.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय दवा नियामक संस्था ने डॉ. रेड्डीज लैब को भारत में स्पूतनिक लाइट के तीसरे चरण का परीक्षण करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। बता दें कि भारत में फिलहाल स्पूतनिक-वी वैक्सीन से टीकाकरण हो रहा है।
इसकी दो खुराक दी जा रही हैं. लेकिन स्पूीतनिक लाइट की केवल एक ही खुराक काफी है. पिछले साल डॉ रेड्डी लेबोरेटरी ने रूस के Russian Direct Investment Fund (RDIF) के साथ समझौता किया गया था जिसके तहत रूसी निर्मित डबल डोज वाली Sputnik V Covid-19 vaccine की 10 करोड़ खुराक भारत में वितरित की जानी है.