देश में रोजाना Rape की घटनाओ को देखते हुए देश ही नहीं अपितु राज्य सरकारें भी ठोस कदम उठा रहे।
बीते दिनों मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान भी रेप के मामले में ठोस कदम उठाने जा रही।
यहाँ तक की राजस्थान में एक बिल भी पास कर दी गयी है जिसमे कम उम्र की लड़कियों से रेप के दोषियों को फांसी की सजा होगी।
मध्यप्रदेश में पहले ही Rape पर बिल
नवंबर 2017 में शिवराज सिंह की मध्य प्रदेश सरकार ने बड़े कदम उठाते हुए रेप पर फांसी का प्रावधान शुरू कर दिया था। जिस पर कैबिनेट ने भी 12 साल तक की बच्चियों से रेप करने वाले को फांसी की सजा दिए जाने वाले प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगा दी थी। इसके अलावा यहां रेपिस्टों को सजा और जुर्माना बढ़ाने के लिए दंड संहिता संशोधन को भी मंजूरी मिल चुकी है। बता दें इसी के बाद अन्य राज्यों ने भी ठोस कदम उठाते हुए बिल ला रहीं हैं।
रेप के बढ़ते हालात काफी चिंतनीय
- राजस्थान विधानसभा में रेप के बढ़ते घटनाओं को देखते हुए वह 12 साल तक की बच्चियों से रेप करने वाले को फांसी की सजा दिए जाने वाले प्रस्ताव पास कर दिया है।
- बतादें अभी कुछ दिनों पहले ही राजस्थान को लेकर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो(एनसीआरबी) ने कुछ आंकड़े जारी किये जो काफी चौकाने वाले थे।
- इन आंकडों से यह साफ हो गया था कि राजस्थान में महिला सुरक्षित नहीं है।
- इस पर उसी समय राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा था यहां भी मध्यप्रदेश के सरकार की तर्ज पर नियम लागू करने की तैयारी हो रही है।
- उन्होंने ये भी कहा की इस पर बहुत जल्द कदम उठाये जायेंगे।