भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार को उतार-चढ़ाव दिख रहा है. फूड डिलिवरी स्टार्टअप जोमैटो (Zomato) की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. बीएसई में आज यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ.
इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 75.60 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 14,753.40 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एसबीआई में हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और इंफोसिस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
यानी जिन लोगों को जोमैटो के शेयर अलॉट हुए हैं उनको लिस्टिंग से ही 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल गया. यही नहीं, कारोबार के दौरान बढ़ते हुए जोमैटो का शेयर 138 रुपये तक पहुंच गया. इसकी वजह से आज जोमैटो का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये (1,00,771.33) को पार कर गया है.
दूसरी ओर एलएंडटी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, टाइटन और डॉ रेड्डीज लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41.75 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 48,732.55 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 18.70 अंक या 0.13 प्रतिशत फिसलकर 14,677.80 पर बंद हुआ।