Breaking News

Zomato की शानदार लिस्ट‍िंग से Share Market में दिखा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 100 अंक टूटा

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार को उतार-चढ़ाव दिख रहा है. फूड डिलिवरी स्टार्टअप जोमैटो (Zomato) की शेयर बाजार में शानदार लिस्ट‍िंग हुई है. बीएसई में आज यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ.

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 75.60 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 14,753.40 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एसबीआई में हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और इंफोसिस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

यानी जिन लोगों को जोमैटो के शेयर अलॉट हुए हैं उनको लिस्ट‍िंग से ही 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल गया. यही नहीं, कारोबार के दौरान बढ़ते हुए जोमैटो का शेयर 138 रुपये तक पहुंच गया. इसकी वजह से आज जोमैटो का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये (1,00,771.33) को पार कर गया है.

दूसरी ओर एलएंडटी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, टाइटन और डॉ रेड्डीज लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41.75 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 48,732.55 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 18.70 अंक या 0.13 प्रतिशत फिसलकर 14,677.80 पर बंद हुआ।

About News Room lko

Check Also

पीएनबी ने पीएसीएफ पर हस्ताक्षर कर जलवायु उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को किया मजबूत

पंजाब नैशनल बैंक (PNB), सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक ने वैश्विक स्तर पर ...