बीते दिनों में इतिहास पर आधारित फिल्मो का एक अलग ही दौर चल पड़ा है।
ये बात अलग है की कुछ फिल्मे आसानी से रिलीज़ हो जाती हैं वही कुछ विवादों के चक्कर में फास जाती हैं। इसी कड़ी में अब निर्देशक आशुतोष गोवारिकर जल्द एक और पीरियड फिल्म Panipat लेकर आने वाले हैं।
आशुतोष गोवारिकर की ‘Panipat’
बता दें पानीपत में आशुतोष गोवारिकर ने कास्ट को भी फाइनल कर लिया है।
स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में अर्जुन कपूर और कृति सैनन हैं तो इनके साथ संजय दत्त नहीं दरमार भूमिका में दिखेंगे। आज जारी पोस्टर कृति के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया।
1761 के पानीपत युद्ध पर आधारित
- यह फिल्म साल 1761 में हुई पानीपत के तीसरे युद्ध की कहानी पर आधारित है।
- इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें केवल एक योद्धा का हाथ और तलवार नजर आ रही है।
- कृति ने ये पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया।
Proud to be a part of the recounting of bravery, passion and patriotism in the Third Battle of #Panipat.
Here’s the first Teaser Poster.
@agpplofficial #sunitagowariker @AshGowariker @visionworldfilm #rohitshelatkar@arjunk26 @duttsanjay #PanipatTeaserPoster pic.twitter.com/bWeUcFk7Dc— Kriti Sanon (@kritisanon) March 14, 2018
मोहनजोदारो के बाद अब गोवारिकर की “पानीपत”
बता दें आशुतोष इससे पहले मोहनजोदारो लेकर आये थे जो की बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास असर नहीं छोड़ पायी। अब ये देखना खास होगा की अपनी इस फिल्म से आशुतोष क्या कमाल कर पाते हैं।