प्रयागराज/ लखनऊ। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने मंगलवार (24 अगस्त) को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, प्रयागराज का दौरा किया। एनसीसी के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह प्रयागराज ग्रुप मुख्यालय की उनकी पहली यात्रा है।
लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने महामारी के बावजूद देश भर में एनसीसी में कई अग्रणी कदमों का नेतृत्व किया है। एनसीसी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करना और डिजिटल फोरम सहित एनसीसी के पूर्व छात्रों का परिचय, उनके द्वारा उठाए गए कुछ प्रमुख कदम हैं।
प्रयागराज में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसके सिंह ने उन्हें प्रयागराज में आयोजित हो रहे एनसीसी गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच को सभी स्कूलों और कॉलेजों में वैकल्पिक विषय के रूप में एनसीसी के कार्यान्वयन की प्रगति से भी अवगत कराया। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल आइच को एनसीसी योगदान अभ्यास के तहत कोरोना काल में एनसीसी कैडेटों के योगदान के बारे में भी जानकारी दी ।
लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की और चयनित एनसीसी कैडेटों, एसोसिएटेड एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) और स्थायी प्रशिक्षक (पीआई) कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।