Breaking News

KBC 13: तो इस एक गलती की वजह से करोड़पति बनते-बनते रह गई सविता भाटी

कौन बनेगा करोड़पति 13 में बुधवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो की शुरुआत में जोधपुर के रेलवे अस्पताल की सुपरिटेडेंट नर्स सविता भाटी रोलओवर कंटेस्टेट के तौर पर हॉटसीट पर बैठी.

सविता खेल में समझदारी के साथ आगे बढ़ते हुए एक करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंच गईं, लेकिन अफसोस की बात की एक करोड़ के सवाल का सही जवाब पता होने के बावजूद वो करोड़पति बनने से रह गईं.

प्रश्न- प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की में 1915-16 के किस लड़ाई में भारतीय सेना के करीब 16,000 से अधिक सैनिकों ने मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर बहादुरी से युद्ध किया था?

इस सवाल के लिए सविता के सामने चार ऑप्शन थे- A.गैलिसिया B.अंकारा C. तबसोर D. गलीपोली

सविता को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ इसका जवाब नहीं पता था लेकिन वो गलीपोली को गेस कर रहीं थी, लेकिन इस जगह पर पहुंचकर जोखिम उठाना उन्हें सही नहीं लगा और सविता ने 50 लाख पर ही गेम को क्विट कर दिया. बाद में इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ऑप्शन D को लॉक करवाया जो सही था. यानी इस सवाल का सही जवाब थी ऑप्शन D. गलीपोली

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...