Breaking News

पीवी सिंधु ने आज ही के दिन कोरिया ओपन का खिताब जीतकर रचा था इतिहास

भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी व रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक है.

सिंधु ने आज ही के दिन 17 सितंबर 2017 को कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. सिंधु यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनीं थीं. सिंधु ने कोरिया ओपन के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को शिकस्त देकर यह खिताब जीता था.

महिला एकल वर्ग के फाइनल में एक घंटे 24 मिनट तक चले मैच में सिंधु ने ओकुहारा को 22-20, 11-21, 21-18 से मात देकर जीत हासिल की थी. गौरतलब है कि इसी वर्ष साल 2017 में विश्व चैम्पियशिप के फाइनल में ओकुहारा ने सिंधु को मात देकर स्वर्ण पदक जीता था और भारतीय खिलाड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब ...