केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों एक और खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने साफ किया की जो अभी केंद्रीय कर्मचारी अब तक चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस (CEA) क्लेम नहीं कर पाए हैं।वो इसका लाभ उठा लें। कोरोना के कारण जो कर्मचारी क्लेम फाइल नहीं कर पाए लेकिन अब उन्हें इसके लिए किसी भी आधिकारिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी।
7th Pay Commission के तहत अब सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 28 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान किया जाएगा। साथ ही सरकार ने साफ किया है यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 यानी इसी महीन से लागू हो जाएगा।सितंबर की सैलरी में DA का भुगतान 28 फीसदी की दर से होगा, जबकि दो महीने (जुलाई, अगस्त) का एरियर भी दिया जाएगा।
महंगाई भत्ता के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। एचआरए में अलग-अलग कैटिगरी के लिए 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के हिसाब से 27 फीसद, 18 फीसद और 9 फीसद हाउस रेंट अलाउंट मिलेगा।