‘ईंट से ईंट बजाने’ वाले बयान को लेकर पंजाब के कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सिद्धू ने अमृतसर में गुरुवार शाम को सार्वजनिक तौर पर कहा था कि अगर पार्टी हाईकमान ने उनको निर्णय नहीं लेने दिया तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे.
सिद्धू के इस विवादित बयान के बाद कैप्टन अमरिंदर खेमा सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. कुछ नेताओं ने सिद्धू से यह साफ करने को कहा है कि वह किसकी ईंट से ईंट बजाना चाहते हैं.
कैप्टन अमरिंदर खेमे से ताल्लुक रखने वाले खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी ने शनिवार को कहा कि सिद्धू का विवादित बयान पार्टी हाईकमान के संज्ञान में है और उसकी जांच की जा रही है.
पार्टी हाईकमान ने इस विवाद को सुलझाने के लिए सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी थी. लेकिन इसके बाद से सिद्धू और कैप्टन खेमों में जुबानी जंग छिड़ी है. इसे लेकर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपी है.