अगर आप ये सोच रहे की ये कोई विदेश की बात है जहाँ Robot का चलन काफी तेज़ी से चल रहा तो बता दें की ऐसा कुछ भी नहीं है।
अब भारत के एक वैक्स म्यूजियम में पर्यटकों का स्वागत रोबोट करेंगे।
प्रशिक्षित गाइड की तरह काम करेगा Robot
- जयपुर में नाहरगढ़ किले में बने जयपुर वैक्स म्यूजियम में अब पर्यटकों का स्वागत रोबोट करेंगे।
- म्यूजियम के डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव के अनुसार रोबोट जल्द ही एक प्रशिक्षित गाइड की तरह म्यूजियम के बारे में लोगों को बताएंगे।
- अनूप श्रीवास्तव के अनुसार पर्यटकों को कुछ नया देने के लिए हम पिछले एक वर्ष से इस परियोजना पर काम कर रहे थे।
- इस परियोजना के तहत एक पांच फुट दस इंच का रोबोट लोगों को स्वागत करेगा और अंग्रेजी में बात करेगा।
- रोबोट की छाती पर एक सात इंज की स्क्रीन भी लगाई जाएगी। रोबोट जो बात कहेगा, वह इस स्क्रीन पर लिखी हुई भी दिखेगी।
- अभी यह सिर्फ इंग्लिश में बात करेगा किन्तु कुछ समय बाद इस में हिन्दी का साॅफ्टवेयर भी डाला जायेगा।