Breaking News

इस त्योहारी सीजन कार डीलर्स को लग सकता हैं तगड़ा झटका, जानिए क्या है इसकी वजह

वाहन डीलरों के लिए त्योहारी सीजन घाटे का सौदा साबित हो सकता है. ये आशंका जताई है वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) अध्यक्ष विन्केश गुलाटी ने. उनका कहना है कि वाहन निर्माता डीलरों को पर्याप्त डिलीवरी सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं. उसकी वजह है निर्माताओं के लिए पैदा हुआ सेमीकंडक्टर का संकट.

कई मॉडलों की भारी मांग के बीच डीलरों के पास बुकिंग रद्द हो रही है. डीलरों के पास पर्याप्त स्टॉक नहीं होने की वजह से मौके पर खरीद में भी कमी आ रही है. गुलाटी ने कहा, ”बिक्री के लिहाज से त्योहारी सत्र हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है.

ये खास समय होता है जबकि हम बाकी महीनों में परिचालन के लिए कमाई और बचत कर पाते हैं. इस साल हमें पर्याप्त संख्या में वाहन नहीं मिल रहे. ऐसे में हमें भारी नुकसान होने का अंदेशा है.”

पूरी स्थिति को काफी चुनौतीपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर इन 42 दिन में उद्योग सामान्य बिक्री हासिल कर पाया, तो उसे काफी भाग्यशाली माना जाएगा. उन्होंने बताया, ”हमें बड़े नुकसान का अंदेशा है.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...