Breaking News

वायु रक्षा कालेज में आयोजित किया गया उपाधिग्रहण समारोह

लखनऊ। वायु सेना स्टेशन मेमौरा में 164 फाइटर कन्ट्रोलर्स कोर्स के सफल समापन पर भव्य उपाधिग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। यह कोर्स फाइटर कन्ट्रोलर्स के अपने विद्यालय वायु रक्षा कालेज में 5 जुलाई से आरम्भ हुआ था जिसमें भारतीय वायु सेना के 21 अधिकारी शामिल हुए थे। फाइटर कन्ट्रोलर कोर्स के सफल समापन के उपलक्ष्य में यह समारोह आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर उपाधिप्राप्त अधिकारियों को फाइटर कंट्रोलर बैज से सम्मानित किया गया। एयर मार्शल वी पी एस राना, विशिष्ट सेवा मेडल, प्रशासन प्रभारी वायु अफसर ने रिव्यूइंग अफसर के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ग्रुप कैप्टन दीपक गौड़, कमान अफसर वायु रक्षा कालेज ने कोर्स की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। रिव्यूइंग अफसर के कर कमलों द्वारा प्रतिभावान प्रशिक्षु अफसरों को ट्राफी तथा मेडल से अलंकृत किया गया। कोर्स के दौरान सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु फ्लाइंग ऑफिसर जशनदीप सिंह को ‘वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ मध्य वायु कमान रोलिंग शील्ड’ से सम्मानित किया गया।

अपने सम्बोधन में रिव्यूइंग अफसर ने वायु आपरेशन के दौरान फाइटर कंट्रोलर की असाधारण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवा अफसरों से आह्वान किया कि चुनौतीपूर्ण संक्रियात्मक वातावरण के वर्तमान दौर में तकनीकी ज्ञान एवं अपनी कार्यसाधक क्षमता में उत्तरोत्तर वृद्धि करने की दिशा में सतत प्रयास किया जाए। भारतीय वायु सेना में उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु उन्होंने उपाधि प्राप्त अफसरों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

  दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...