Breaking News

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार, 26 दिसंबर के लिए पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि आज भी पेट्रोल और डीजल के भाव में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव हुए आज 53 दिन हो गए हैं. दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है. बाजारों में कभी-कभी सुस्त दिखने वाला क्रूड ऑयल अचानक तेजी पकड़ ले रहा है. जिसके कुछ ही दिनों बाद इसमें फिर से सुस्ती आ जा रही है.

जिसमें पिछले दो दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं दूसरी ओर, आज शनिवार की कीमतों के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर है जबकि एक लीटर डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर है.तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के भाव 101.40 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल की कीमत 91.43 रुपये है.

About News Room lko

Check Also

पीएफ निकासी के ऑटो सेटलमेंट की सीमा में होगा बदलाव, 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की तैयारी में केंद्र

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने 7.5 करोड़ सदस्यों के लिए पीएफ (PF) निकासी ...