न्यूजीलैंड के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी रॉस टेलर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। टेलर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं इस होम समर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा।
रॉस टेलर ने 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच 4 अप्रैल को हैमिल्टन में खेलेंगे। टेलर को ऐसे तो कई वजहों से याद रखा जाएगा।
2011 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम पल्लेकेल में पाकिस्तान से भिड़ रही थी। इस मैच में टेलर ने तूफानी पारी खेली थी। आखिरी ओवरों में उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर कूटा।
वो ऑन साइड पर काफी मजबूत माने जाते हैं। करियर की शुरुआत में स्लॉग स्वीप खासा भाता था, लेकिन कई बार इसके चलते अपना विकेट भी गंवा देते थे।
रॉस टेलर दुनिया के एकमात्र ऐसे इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, जो खेल के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट में रॉस के नाम 110 टेस्ट की 193 पारियों में 44.87 की औसत से 7584 रन बनाए हैं।