Breaking News

ओमीक्रोन के बीच दुनियाभर में हुआ नए साल का स्वागत, कही मनाया गया जश्न तो कही घर में कैद हुए लोग

करीब दो साल से कोविड महामारी का दंश झेलने के बाद नववर्ष 2022 की शुरुआत भी इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खौफ के बीच हुई ।दुनिया ने नई उम्मीदों के साथ 2022 का खुले दिल से स्वागत किया ।

 कुछ पलों के अंतर में न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में लोगों ने नए साल के स्वागत किया। न्यूजीलैंड देश में ओमिक्रोन का सामुदायिक स्तर पर अभी तक प्रसार नहीं हुआ है फिर भी देश में भीड़ एकत्र नहीं होने देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पड़ोसी देश आस्ट्रेलिया ने भी संक्रमण के मामले विस्फोटक तरीके से बढ़ने के बावजूद अपने समारोहों की योजनाओं को बरकरार रखानववर्ष के स्वागत में सिडनी हार्बर ब्रिज और सिडनी ओपेरा हाउस से आतिशबाजी देखने को मिलेगी।

दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि वह और दो हफ्तों के लिए सामाजिक दूरी के कठोर नियमों को जारी रखेगा. उत्तर कोरिया में आतिशबाजी कर 2022 का स्वागत किया गया।

भारत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के कई शहरों में लोग कोरोना काल की सावधानियों के बीच नए साल का जश्न मनाते नजर आए। नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोग मास्क पहने मंदिरों और मठों में उमड़ें ।

About News Room lko

Check Also

उप-प्रधानमंत्री डार अगले सप्ताह जाएंगे चीन; सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने टाली पाकिस्तान की यात्रा

सऊदी अरब के प्रिंस वली अहद मोहम्मद बिन सलमान अब पाकिस्तान नहीं आ रहे हैं। ...