एशियाई चैम्पियंस ट्राफी Champions Trophy में अपने पहले मैच के लिए भारतीय महिला टीम रवाना हो गयी है। भारत का पहला मुकाबला जापान के खिलाफ होगा।
डिफेंडर सुनीता लाकड़ा के नेतृत्व में Champions Trophy …
Champions Trophy टूर्नामेन्ट में भारत का पहला मैच 13 मई से जापान के साथ होना है। इस मैच में भारतीय महिला टीम अपनी ख़िताब को बचाने की दृष्टि से अपना मैच खेलेगी। भारत के अलावा जापान, चीन, मलेशिया और मेजबान कोरिया की टीमें भी भाग ले रही हैं।
भारत ने 2016 में फाइनल में चीन को 2-1 से हराकर खिताब जीता था। खिताबी मुकाबले में भारत के लिए दीपिका ने 60वें मिनट में गोल कर टीम को पहला खिताब दिलाया था।
रवाना होने से पहले कप्तान सुनीता ने संवाददाताओं से कहा, “वर्ष 2016 में खिताब जीतने और उसके एक साल बाद एशिया कप जीतने के बाद हम एक बार फिर से उस यादगार क्षण को दोहराना चाहते हैं।”
The 18-member contingent of the Indian Eves departs to participate in the 5th Women's Asian Champions Trophy 2018 in Donghae City, South Korea, which begins on 13th May.#IndiaKaGame pic.twitter.com/wW7ySsmHQV
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 8, 2018
बता दें इस बार अनुभवी कप्तान रानी, फारवर्ड पूनम रानी और डिफेंडर सुशीला चानू भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगी। टीम को इनकी कमी खल सकती है।