Breaking News

Accident : मार्ग दुर्घटनाओं मे तीन घायल, मारपीट में दंपत्ति चोटिल

ऊंचाहार । दो मार्ग Accident दुर्घटना मे युवती समेत तीन लोग घायल हो गए है , सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है । पहली मार्ग दुर्घटना चड़रई जमुनापुर मार्ग पर हुई है , इस मार्ग पर पलऊ का पुरवा गाँव के पास एक पिकप पलट गयी , जिससे पिकप मे सवार राम चंद्र पुर गाँव निवासी मैकूलाल और पलऊ का पुरवा गाँव निवासी नरेंद्र कुमार घायल हो गए है।

दूसरी Accident कंदरावा गाँव के पास

वहीं दूसरी Accident कंदरावा गाँव के पास हुई जहां बाइक से एक युवती चाँदनी निवासी कंदरावा गिरकर घायल हो गयी है । सभी घायलो को सीएचसी लाया गया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद टोनो घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया है । घायलो मे चाँदनी की हालत गंभीर है।

जमीन के विवाद में एक दंपत्ति घायल

वहीं दूसरी तरफ हसन की जमीन के विवाद में एक दंपत्ति घायल हो गए है । पुलिस ने मामले मे प्राथमिकी दर्ज की है। क्षेत्र के गाँव पट्टी रहस कैथवल निवासी राजू सिंह का अपने पड़ोसी से सहन की जमीन का विवाद चल रहा है । इस विवाद मे बुधवार को भिड़ंत हो गयी । जिसमे राजू और उनकी पत्नी घायल हो गयी है । पुलिस ने गाँव के अमित कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है ।

 

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...