रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के लिए तैयार हो गए हैं लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी है कि यह मुलाकात तभी संभव है जब रूस, यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा.
व्हाइट हाउस द्वारा जारी प्रेस में कहा गया कि अमेरिका हमेशा से कूटनीतिक रास्तों पर चलने का हितैषी रहा है. वह लगातार यह दावा कर रहा है कि रूस की कथनी और करनी में अंतर है और वह यूक्रेन पर हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है.
जहां यूरोप की सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता पर चर्चा की जानी है. फ्रांस के राष्ट्रपति भवन द्वारा यह जानकारी दी गई है कि दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की तरफ से बातचीत पर रजामंदी जताई जा चुकी है.
जारी तनावके बीच भारतीय दूतावास के अधिकारियों के परिवारों को भी वापस स्वदेश लौटने को कहा गया है.इससे पहले कीव स्थित भारतीय दूतावास ने छात्रों और भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की एडवाइजरी जारी की थी.